Monday, January 19, 2026
HomeUttarakhandआखिर युवक ने फांसी लगाकर क्यों दी जान

आखिर युवक ने फांसी लगाकर क्यों दी जान

spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।आज तड़के एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जैसे ही इसकी भनक उसके परिजनों को लगी, तो उन में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक जगतपुरा निवासी 24 वर्षीय विशाल सागर पुत्र जगदीश सागर रुद्रपुर सिडकुल की ओर टेंपो चलाता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उसने टेंपो की रिपेयर कराई थी। जिस पर उस पर लगभग 10 -12000 का कर्जा हो गया था जिसको लेकर वह तनाव में चल रहा था। विशाल कि माता मुताबिक रात्रि लगभग 1:00 बजे विशाल ने खाना खाया और अपने कमरे में सो गया। जब प्रातः 5:00 उसकी मां राजो देवी ने उसके कमरे के बाहर से देखा कि विशाल छत पर लगी बल्ली से पर्दे में फांसी लगाकर लटका हुआ है। जिस पर कोहराम मच गया। इसी दौरान उसका भाई सुशील वहां आया और उसने कमरे का दरवाजा तोड़ उसे नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments