Sunday, January 18, 2026
HomeUttarakhandपारदर्शी व नकल विहिन परीक्षा करना हमारी प्राथमिकता

पारदर्शी व नकल विहिन परीक्षा करना हमारी प्राथमिकता

spot_img

अमृत विचार, रूद्रपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी ने जनपद के उप जिलाधिकारियों के साथ वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से बैठक ली। जिलाधिकारी रजना राजगुरू ने कहा कि पारदर्शी व नकल विहिन परीक्षा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने कहा परीक्षा को देखते हुये सभी परीक्षा केन्द्रो में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो। उन्होने संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर उप जिलाधिकारी को अपनी नजर बनाये रखने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकरी ने कहा परीक्षाओं हेतु केन्द्रो पर जो भी व्यवस्थएं की जानी है वह कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत पूर्ण कर ली जाये।     मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षाओ में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के 42954 छा़त्र-छात्राएं सम्लित होगें। उन्होने बताया हाईस्कूल परीक्षा में 12587 बालक संस्थागत, 11914 बालिका संस्थागत, 293 बालक व्यक्तिगत, 163 बालिका व्यक्तिगत कुल 24957 बालक व बालिका परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। उन्होने बताया इण्टरमीडिएट परीक्षा में 8127 बालक संस्थागत, 9131 बालिका संस्थागत, 365 बालक व्यक्तिगत व 372 बालिका व्यक्तिगत कुल 17997 बालक व बालिकाएं परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। श्री आर्य ने बताया शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 105 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमे 93 मिश्रित परीक्षा केन्द्र व 12 एकल परीक्षा केन्द्र है। जनपद में 22 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील है। सबसे बडा परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या इण्टर कालेज काशीपुर है जिसमे 1117 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। जनपद का सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीरथ व राजकीय कन्या इण्टर कालेज बाबरखेडा है जिसमे 75-75 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।

RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments