Sunday, January 18, 2026
HomeUttarakhandयुवाओं को स्थानीय स्तर पर ही मिले रोजगार 

युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही मिले रोजगार 

spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  डीएम रंजना राजगुरु ने युवा बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रेरणा कार्यशाला एवं कौशल समितियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने यह निर्देश दिए।

उन्होंने समितियों से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कौशल विकास समिति के माध्यम से युवाओं को उचित दिशा देने का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कौशल विकास योजना हेतु स्पष्ट खाका तैयार किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य योजना बनाने के लिए सभी उप समितियों को एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित करने तथा दिसम्बर माह में सभी प्रभावी पहलुओं पर विस्तार से समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये। कहा कि ऐसे बिन्दुओं को ही योजना में शामिल किया जाए जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि स्थानीय स्तर रोजगार से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्राथमिकता से कार्य योजना में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाते समय यह भी सुनिश्चित किया जाये कि विभिन्न उद्योगों तथा अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों की वर्तमान समय में मांग व भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप ही रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को शामिल किया जायें।

उन्होंने सेवायोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवायोजन विभाग का हर कार्मिक सभी क्षेत्रों का गाइड हो। उन्होंने कहा कि एक ऐसा सेंटर निर्मित किया जाए जहां पर युवाओं व बेरोजगारों को रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी जानकारियॉ आसानी से हासिल हो सकें।

कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार, महाप्रबंधक उद्योग सीएस बोहरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एके सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी हरीश चन्द्र तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त आदि उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments