Sunday, January 18, 2026
HomeUttarakhand15 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने पकड़े दो...

15 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने पकड़े दो लोग को किया गिरफ्तार

spot_img

उधम सिंह नगर ।एसएसपी मंजूनाथ टीसी उधमसिंहनगर द्वारा नशे व अवैध शराब के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना केलाखेडा पुलिस द्वारा दिनांक 07 08.2022 को रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर NH74 पर स्थित फौजी ढाबा के सामने काशीपुर को जाने वाली लाईन पर वाहन चैकिंग के दौरान एक अदद ट्रैक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015140600 जिसके अन्दर 230 पेटी (कुल 102 पेटी मॅकडोननम्बर 1 बोतल, 20 पेटी रायल स्टीक पव्वे 40 पेटी 8 PM के पचे -29 पेटी मेकडोल नम्बर 1 अथे 39 पेटी मैकडोल नम्बर पब्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुये व 02 नफर अभियुक्तगण 1- हरीया जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जपतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत 2-फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ०सि.नगर उम्र 38 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया व मौके से वाहन चालक नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मुO FIR NO 109/2022 धारा- 60/72 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments