Sunday, January 18, 2026
HomeUttarakhandट्रांजिट कैम्प क्षेत्र को नगर निगम ने दी सड़क की सौगात

ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र को नगर निगम ने दी सड़क की सौगात

spot_img

– महापौर ने सांसद भट्ट और विधायक के साथ किया शिलान्यास

रुद्रपुर। नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 10 के ठाकुरनगर, गोल मड़ैया, मुकेश ज्वेलर्स के सामने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद अजय भट्ट, महापौर विकास शर्मा और विधायक शिव अरोरा ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने तीनों जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और सड़क निर्माण के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लिए बहुप्रतीक्षित मांग रही है, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि करीब 400 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 1.30 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिलेगी।

महापौर ने कहा कि शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय मिलकर विकास की रफ्तार को तेज कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए हर वादे को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, जल्द ही 1.59 करोड़ की लागत से रजत जयंती पार्क को जनता को समर्पित किया जाएगा। साथ ही, अगले सप्ताह से क्षेत्र में ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ शुरू होगा, जिससे आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

महापौर ने बताया कि इसी महीने नगर निगम का जोनल कार्यालय भी ट्रांजिट कैंप में खोला जाएगा, जिससे नागरिकों को निगम से जुड़ी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी। क्षेत्र में ठेली व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन, शिव नगर मोड़ पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पार्किंग, और सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर का कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा।

सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर नगर में जो विकास कार्य हो रहे हैं, वे इस बात का प्रमाण हैं कि जब तीनों स्तर की सरकारें एक दिशा में काम करती हैं, तो नतीजे तेजी से सामने आते हैं। भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने में रुद्रपुर के जनप्रतिनिधियों की भूमिका उल्लेखनीय रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में रुद्रपुर न सिर्फ औद्योगिक रूप से, बल्कि सामाजिक और आधारभूत ढांचे के लिहाज से भी उत्तराखंड के अग्रणी शहरों में शामिल होगा।

विधायक शिव अरोरा ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में योजनाबद्ध और व्यापक विकास कार्य हो रहे हैं, वह जनता के विश्वास और समर्थन का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल उद्घाटन और शिलान्यास करना नहीं, बल्कि हर कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कराना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, जल निकासी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ सहयोग करते हुए शहर को एक बेहतर और आधुनिक रुद्रपुर बनाने में योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुघ, दिलीप अधिकारी, पार्षद मुकेश रस्तोगी, पार्षद पवन राणा, राधेश शर्मा, राजेश, जग्गा, एमपी मौर्या, मानवेन्द्र रॉय, कैलास राठौर, राजेंद्र, निमित्त शर्मा, आशा मुंजाल, सरोज चौहान, राठौर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments