Monday, January 19, 2026
HomeUttarakhandस्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का किया ड्राई रन

स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का किया ड्राई रन

spot_img

रूद्रपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए जनपद में दस वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीएस पंचपाल ने वैक्सीनेशन सेंटर जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र किच्छा व  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सितारगंज का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में सीसी कैमरा लगाने के निर्देश सीएमओ को दिये। साथ ही गाईड लाईन के अनुसर वाॅयल को अलग से सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा। उन्होने डाक्टर व एएनएम को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के पश्चात 30 मिनट तक लोगों को आब्जर्वेशन कक्ष में रखा जाये। जिससे उसे कोई परेशनी होने पर तत्काल इलाज किया जा सकें।  निरीक्षण के दौरान हेल्थ वर्कर की ड्यूलिस्ट तैयार रखी गई थी जिसकी एक प्रति मुख्य गेट पर लगे सुरक्षा कर्मी, दूसरी प्रति कमरा नंबर दो में कार्य कर रहे वेरीफायर एवं तीसरी प्रति वैक्सीनेटर के पास उपलब्ध थी। सुरक्षा कर्मी द्वारा प्रत्येक कर्मी जिसका नाम सूची में अंकित था, उसकी जांच कर गेट के अंदर कमरा नंबर एक वेटिग रूम में ठहरने के लिए भेज रहे थे। वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कमरा नंबर दो में आने पर वैरीफायर द्वारा अपनी सूची से आधारकार्ड या अन्य आइडी से मिलान कर वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर के पास भेजा गया। टीकाकरण के बाद वैरीफायर कोविन एप को अपडेट किया, फिर वैक्सीनेशन प्राप्त कर्मी कमरा नंबर तीन में 30 मिनट के लिए आब्जर्वेशन रूम में ठहराया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य  चिकित्साधिकारी डा. डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुक्ता मिश्र आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments